चेन्नई (Chennai) की प्रसिद्ध अंतरिक्ष शिक्षिका श्रीमति केसन(Srimathy Kesan, ) अमेरिका में एक सेलिब्रिटी अंतरिक्ष मिशन के माध्यम से जीरो ग्रेविटी(zero gravity) का अनुभव करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं, जिसने उन्हें एक दिवसीय अंतरिक्ष यात्री बनने में सक्षम बनाया। केसन, जो भारतीय एयरोस्पेस कंपनी स्पेस किड्ज इंडिया के सीईओ हैं, इस महीने कैनेडी स्पेस सेंटर (नासा) में एक सेलिब्रिटी मिशन पर उड़ान भरने के लिए गए थे, जिसमें अपोलो 17 की फाइनल मून लैंडिंग की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई थी।
Chennai,Srimathy Kesan,nasa, zero gravity, lunar gravity, Celebrity Mission, usa, astronauts, NASA’s Kennedy Space Centre in Florida,space, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#NASA #zerogravity